jaane kyo.n dekhataa hai insaan aa_iinaa
- Movie: Shabnam
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rani Malik
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Mohnish, Aloknath, Kanchan, Bharat Kapoor, Sanjay Mitra
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जाने क्यों देखता है इन्सान आईना
देता नहीं सही जब पहचान आईना
जाने क्यों देखता ...
आईना कुछ भी नहीं आँखों का धोखा है
आता जो नज़र दिल में जो होता है
आईना और दिल का क्या एक फ़साना है
अन्जाम इन दोनों का बस टूट जाना है
जी चाहे तोड़ दूं बेईमान आईना
जाने क्यों देखता ...
बेरुखी से पहले दिलबर ज़ख्म देखे जाते हैं
काँटों की नोक से फिर मरहम लगाते हैं
एक आईना हो जिसमें दिल दिखाएं हम
मुझ पे अगर हो जाए इतना करम
जाने क्यों देखता ...