Browse songs by

jaane kyaa tuune kahii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जाने क्या तूने कही
जाने क्या मैने सुनी
बात कुछ बन ही गयी
जाने क्या तूने कही ...

सनसनाहट सी हुई
थरथराहट सी हुई
जाग उठे ख्वाब कई
बात कुछ बन ही गयी
जाने क्या तूने कही ...

नैन झुक झुक के उठे
पाँव रुक रुक के उठे
आ गयी जान नई
बात कुछ बन ही गयी
जाने क्या तूने कही ...

ज़ुल्फ़ शाने पे मुड़े
एक खुशबू सी उड़े
खुल गये राज़ कई
बात कुछ बन ही गयी
जाने क्या तूने कही ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Shripad Lale (lale@cent.gud.siemens.co.at)
% Editor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image