Browse songs by

jaane kyaa Dhuu.NDhataa hai yah meraa dil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -३
रास्ते ही रास्ते हैं कैसा है ये सफ़र
ढूँढती है जिस को नज़रें जाने है वो किधर
( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -२

बे-चेहरा सा कोई सपना है वो
कहीं नहीं है फिर भी अपना है वो
ऐसे मेरे अन्दर शामिल है वो
मैं हूँ बहता दरिया साहिल है वो
है कहाँ वो वो किधर है रास्ते कुछ तो बता
कौन सा उस का नगर है रहगुज़र कुछ तो बता
ढूँढती है जिस को नज़रें जाने है वो किधर
( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -२

सूना सा है मन्दिर मूरत नहीं
खाली है आईना सूरत नहीं
जीने का जीवन में कारण तो हो
महके कैसे कलियाँ गुलशन तो हो
शम्मा है जो मुझ में रोशन वो विरासत किसको दूँ
दूर तक कोई नहीं है अपनी चाहत किसको दूँ
ढूँढती है जिस को नज़रें जाने है वो किधर
( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -२

Comments/Credits:

			 % producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Fish Eye Network Production
% director: Tanuja Chandra
% audio: Universal Music India Pvt Ltd, www. umusicindia.com
% cassette: 6337 334 MC-B ECO-SP Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: CDF 594, Cost: Rs 99/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image