Browse songs by

jaane kaise sapano.n mai.n kho gayii a.nkhiyaa.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जाने कैसे सपनों मैं खो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जागी मोरी सो गयी अँखियां

अजब दीवानी भई, मोसे अन्जानी भईइ
पल में पराई देखो हो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां

बरसी ये कैसी धारा, काँपे तनमन सारा
रंग से अंग भिगो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां

मन उजियारा छाया, जग उजियारा छाया
जगमग दीप संजो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां

जाने कैसे सपनों मैं खो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image