jaane kaise sapano.n mai.n kho gayii a.nkhiyaa.n
- Movie: Anuradha
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Ravi Shankar
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Balraj Sahni, Abhi Bhattacharya, Leela Naidu
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जाने कैसे सपनों मैं खो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जागी मोरी सो गयी अँखियां
अजब दीवानी भई, मोसे अन्जानी भईइ
पल में पराई देखो हो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां
बरसी ये कैसी धारा, काँपे तनमन सारा
रंग से अंग भिगो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां
मन उजियारा छाया, जग उजियारा छाया
जगमग दीप संजो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां
जाने कैसे सपनों मैं खो गयी अँखियां
मैं तो हूँ जगी मोरी सो गयी अँखियां
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)