Browse songs by

jaane kahaa.N ga_ii dil meraa le ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जाने कहाँ गई -२
दिल मेरा ले गई ले गई
जाने कहाँ ...

देखते-देखते क्या से क्या हो गया -२
धड़कनें रह गईं दिल जुदा हो गया -२
हाय जाने कहाँ ...

आज टूटा हुआ दिल का ये साज़ है -२
अब वो नग़्में कहाँ सिर्फ़ आवाज़ है -२
हाय जाने कहाँ ...

घुटता रहता न दम जान तो छूटती -२
काश कहता कोई वो मुहब्बत न थी -२
हाय जाने कहाँ ...

हाल क्या है मेरा आके ख़ुद देख जा -२
अब तेरे हाथ है जीना मरना तेरा -२
हाय जाने कहाँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image