Browse songs by

jaane ham sa.Dak ke logo.n se mahalo.n vaale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( जाने हम सड़क के लोगों से ) -२ महलों वाले क्यों जलते हैं -२
ये ऊँचे महलों वाले भी इन सड़कों पर ही चलते हैं
जाने हम सड़क के ...

( ग़ुमनाम हैं हम मशहूर हैं वो ) -२ इस बात पे क्यों मग़रूर हैं वो
हमने उनको ये नाम दिया जिस नाम पे आप मचलते हैं
जाने हम सड़क के ...

ये हँसते हैं लेकिन दिल में ये गाते हैं पर महफ़िल में -२
हममें इनमें है फ़र्क़ बड़ा हम जीते हैं ये पलते हैं
जाने हम सड़क के ...

अच्छे के बुरे ( हम कैसे हैं ) -२ जी हम कैसे हैं
हम जैसे थे हम वैसे हैं
( इन्सान नहीं वो मौसम हैं ) -२ जो वक़्त के साथ बदलते हैं
जाने हम सड़क के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image