jaane dil me.n kab se hai tuu
- Movie: Mujhse Dosti Karoge
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Sonu Nigam
- Music Director: Rahul Sharma
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Hritik Roshan, Kareena Kapoor, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जाने दिल में कब से है तू जब से मैं हूँ तब से है तू
मुझ को मेरे रब की कसम यारा रब से पहले है तू
जाने दिल में कब से ...
आ
राही चले ना चले चलते हैं ये रास्ते
आओ चलें रुक गई रस्ते में किस वास्ते
मैं तो खड़ी हूँ यहीं यार मिला जब से है तू
जाने दिल में कब से ...
नादान हो जाते हैं अन्जान हो जाते हैं
इक दूसरे पे चलो कुर्बान हो जाते हैं
तू है जहाँ मैं वहाँ मुझ को सब से प्यारा है तू
जाने दिल में कब से ...
आ ऊँ
