jaane aaj kyaa hu_aa aisaa kabhii hu_aa na thaa
- Movie: Chhattees Ghante
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Sapan Chakravarti
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Raj Kumar, Parvin Babi, Sunil Dutt, Vijay Arora, Mala Sinha, Ranjit
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि: जाने आज क्या हुआ ऐसा कभी हुआ न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न था
आ: मीठा मीठा दर्द सा उठे अंग अंग में
जागे कोई आग सी जीने की उमंग में
हवा से तपे बदन जैसा कभी तपा न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न था
कि: छाया छाया दूर तक रंगों का ग़ुबार है
ऐसा तो न था जहाँ हो न हो ये प्यार है
ख़्वाबों का समा सजा जैसा कभी सजा न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न था
जाने आज क्या हुआ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 29 Oct 2004 % Series: GEETanjali % Credits: Abhay Phadnis % generated using giitaayan
