Browse songs by

jaa.nbaaz ... jaan kii baazii lagaane vaalaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जांबाज़ -३
जान की बाज़ी लगाने वाला होता है जांबाज़
जांबाज़ -२
जीने का है मरने का है अपना ही अंदाज़
जांबाज़ -४

हुस्न-ओ-जवानी की चाहत है -२
प्यार जताने की आदत है -२
अच्छी सूरत पर मरते हैं
खास हसीनों में शोहरत है -२
जांबाज़ -३
कोई बुलबुल धोखा दे तो बन जाते हैं बाज़
जांबाज़ -५

नाइन्साफ़ी सह नहीं सकता -२
बिन टकराए रह नहीं सकता
मनमानों की मनमानी
खून गरीब का बह नहीं सकता -२
जांबाज़ -३
सारे रिश्ते तोड़ के निकली दिल से ये आवाज़
जांबाज़ -५

एक हुए जब भाई भाई -२
कट गए बादल आँधी आई
ज़ुल्म-ओ-सितम पे टूट पड़ेंगे
खून से उभरेगी सच्चाई -२
जांबाज़ -३
यार नहीं दुश्मन भी करेंगे आज तो इस पर नाज़
जांबाज़ -५
जान की बाज़ी लगाने वाला ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image