jaanam mai.n rahuu.N naa rahuu.n
- Movie: Virodhi
- Singer(s): Kumar Sanu, Asha Bhonsle
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Dharmendra, Prem Chopra, Sunil Dutt, Amjad Khan, Anita Raj, Rupa Ganguli
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( जानम जानम जानम
मैं रहूँ ना रहूं तू रहे ना रहे
मर के भी जुदा होंगे ना हम ) -२
जानम जानम जानम ...
तू मेरी जान है मैं तेरी जान हूँ
एक बुत हूँ तेरे बिना बेजान हूँ
मैं ज़माने की ख़ुशियों से अनजान हूँ
इक ख़ुशी है मुझे तेरा अरमान है
निकलेगा ये तेरी बाँहों में दम
जानम जानम जानम ...
तू नहीं पास होती तो लगता है ये
ख़त्म होते नहीं दर्द के सिलसिले
दो मुसाफ़िर जुदा हों न एक राह के
प्यार में रब किसी को जुदाई ना दे
जी रही हूँ ये है तेरा करम
जानम जानम जानम ...
तू मिली तो मुहब्बत के ये सुर सजे
मुझको आने लगे ज़िन्दगी के मज़े
दिल की धड़कनों के ये तार बँधने लगे
अब ये हसरत है हाथोँ में मेंहदी सजे
दो बदन हैं एक जान हैं हम
जानम जानम जानम ...