Browse songs by

jaanaa hai hame.n to jahaa.n qaraar mile

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : जाना है हमें तो जहां क़रार मिले
कि : लूटेंगे राहों में जहां बहार मिले
ल कि : जाना है

ल : जब तक चलूं चलती रहूं मैं
बाहों के साये में तेरे
कि : जाना हमें कहां यह भी नहीं सोचें
नींद सी आँखों में भरे
ल : मंज़िल हमें मिले न मिले
तेरा प्यार मिले
ल : जाना है हमें तो ...

कि : मुझे दुनिया में जीने का सहारा
काफ़ी है दिल की लगी
ल : कुछ भी ना चाहूं रहे मेरे लिये
यह तेरे होंठों की हँसी
कि : सारी दुनिया से लेना हमें क्या
हमको यार मिले
ल : जाना है हमें तो ...

ल : तेरे संग पिया पड़ते हैं मेरे
नीलगगन पे क़दम
कि : तुम हो मेरे तो धरती घटा पे
राज हमारा है सनम
ल : हो आज नज़ारे सर झुकाके
सौ सौ बार मिले
ल : जाना है हमें तो ...

Comments/Credits:

			 % Date: 29 Jan 2003
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image