jaan le luu.ngii mai.n aisaa khel tere saath kheluu.ngii
- Movie: Raavan Raaj
- Singer(s): Poornima
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Aloknath, Mithun, Aditya, Shakti Kapoor, Paresh, Madhu, Tej Sapru
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जान ले लूंगी मैं ऐसा खेल तेरे साथ खेलूंगी
ये होना है हो जाएगा ज़ालिम अंजाम तेरा
मिट जाएगा इस दुनिया के नामों से नाम तेरा
जान ले लूंगी ...
हाँ जवानी को बरबाद तूने किया है
ये दिल की आवाज़ है
हाँ मेरी मोहब्बत को बदनाम तूने किया है
हाँ तू दगाबाज़ है
दो चार पल जी ले ज़रा जी भर के तू पी ले ज़रा
गिरने वाला है तेरे हाथों से ये जाम तेरा
मिट जाएगा इस दुनिया के ...
न तुझको मारूंगी न जिंदा छोड़ूंगी
सुन ले ये है इरादा मेरा
हाँ सारी उम्र याद करता रहेगा मुझे तू
तुझसे ये वादा मेरा
मुझसे न तू नज़रें चुरा ओ बेखबर ओ बेवफ़ा
मेरी महफ़िल में आई है लेके नाम तेरा
मिट जाएगा इस दुनिया के ...
