jaan kii qasam sach kahate hai.n ham
- Movie: Aazaad
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Ajit, Dharmendra, Prem Chopra, Hema Malini, Shoma Anand
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल: जान की क़सम सच कहते हैं हम
ख़ुशी हो या ग़म बाँट लेंगे हम आधा-आधा
अरे जान की क़सम सच कहते हैं हम
ख़ुशी हो या ग़म बाँट लेंगे हम आधा-आधा
ये वादा हाँ वादा ये वादा रहा
कि: जान की क़सम सच कहते हैं हम
ख़ुशी हो या ग़म बाँट लेंगे हम आधा-आधा
ल: थोड़ा तुम चलना थोड़ा मैं चलूँगी
मंज़िल पास आ जायेगी
थोड़ा तुम हँसना थोड़ा मैं हँसूँगी
जब भी उदासी छा जायेगी
ये वादा
कि: हाँ वादा
ल: ये वादा रहा
जान की क़सम सच कहते हैं हम
बहोत हो या कम बाँट लेंगे हम आधा-आधा
कि: कुछ तुम जलना कुछ मैं जलूँगा
दिल में आग जब लगेगी
हो दोनों में कोई प्यासा रहा तो
दोनों की प्यास ना बुझेगी
ये वादा
ल: हाँ वादा
कि: ये वादा रहा
जान की क़सम सच कहते हैं हम
जो भी हो सितम
ल: बाँट लेंगे हम आधा-आधा
कि: हो हो
ल: ला ला
कि: हूँ हूँ
ल: हो हो
कि: किया है जो वादा सब कुछ आधा
कहीं प्यार न आधा रह जाये
ल: हो ऐसा नहीं होगा ऐसा होना हो तो
टूट के ये वादा रह जाये
कि: ये वादा
ल: हाँ वादा
कि: ये वादा रहा
ल: जान की क़सम सच कहते हैं हम
सब कुछ बलम बाँट लेंगे हम आधा-आधा
दो: जान की क़सम सच कहते हैं हम
ख़ुशी हो या ग़म बाँट लेंगे हम आधा-आधा
कि: बाँट लेंगे हम आधा-आधा
ल: हो बाँट लेंगे हम आधा-आधा
कि: बाँट लेंगे हम आधा-आधा
ल: बाँट लेंगे हम आधा-आधा