jaan\-e\-man tujhako jo paayaa ... pyaar ne jiinaa sikhaayaa
- Movie: Khwahish
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kay Kay
- Music Director: Milind Sagar
- Lyricist: Faaiz Anwar
- Actors/Actresses: Himanshu, Malikka & Shivaji Satam
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

के : जान-ए-मन तुझको जो पाया
प्यार ने ( जीना सिखाया ) -२
आ : धड़कन में तू रहने लगा
दिल ये मेरा कहने लगा
तू मेरा प्यार है -२
के : जान-ए-मन तुझको जो पाया
प्यार ने ( जीना सिखाया ) -२
तुझको
आ : तुझको
के : नज़र में बसा लूँ
आ : बसा लूँ
के : आजा गले से लगा लूँ
तुझको नज़र में बसा लूँ
आजा गले से लगा लूँ
आ : कुछ होश पहले आने तो दो
के : ये बेख़ुदी मेरी जाने तो दो
आ : ये बे ख़ुदी ना जाने क्या करे
के : जान-ए-मन तुझको जो पाया
प्यार ने ( जीना सिखाया ) -२
आ : पा के
के : पा के
आ : मुझे ना खोना तू
के : ना खोना तू
आ : मिल के जुदा ना होना तू
पा के मुझे ना खोना तू
मिल के जुदा ना होना तू
के : क़िस्मत में क्या है किसको ख़बर
आ : तू साथ देना ऐ हमसफ़र
के : तेरे बिना मैं जी नहीं सकूँगा
के : जान-ए-मन तुझको जो पाया
प्यार ने ( जीना सिखाया ) -२
आ : धड़कन में तू रहने लगा
दिल ये मेरा कहने लगा
तू मेरा प्यार है -२
Comments/Credits:
% Producer: Akbar Arabiyan (Mojdeh & Mojtaba Movies), Vivek Nayak, Perry Pictures % Director: Govind Menon % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Soprano 40452, Cost: Rs 55/-, CD:
