Browse songs by

jaan\-e\-man la.Dakii tuu ##number one##

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आहा आहा आहा आहा
I am number one. You are number one. We are number one.
आहा आहा आई आई आहा आहा

जान-ए-मन जान-ए-मन लड़की तू number one.
लड़का मैं number one.
मेरा जवाब तू हे तेरा जवाब मैं हे
ओए ओए ओए क्या बात है हे
आहा आहा आई आई आहा आहा

जान-ए-मन जान-ए-मन लड़का तू number one.
लड़की मैं number one.
मेरा जवाब तू ...

तूने किया है जो मैं याद करूंगा
अब मैं जो करूंगा तू याद करेगी
तू है जवानी के जोश में जोश में
अच्छा
आजा दीवाने होश में होश में
मेरा जवाब तू ...

मेरी निगाहों में तू डूब जाएगा
छेड़ेगा मुझको तो टूट जाएगा
आ मैं गुरूर तेरा तोड़ दूं तोड़ दूं
पागल बना के तुझे छोड़ दूं छोड़ दूं
मेरा जवाब तू ...

ऐसा लगता है आगे बात चलेगी
लम्बी हमारी मुलाकात चलेगी
आ तेरी बाहों में झूम लूं झूम लूं
ऐसा न हो मैं तुझे चूम लूं चूम लूं
मेरा जवाब तू ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image