jaan\-e\-man jaan\-e\-man tere do nayan
- Movie: Chhoti Si Baat
- Singer(s): Asha Bhonsle, Yesudas
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Yogesh
- Actors/Actresses: Amol Palekar, Vidya Sinha
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये: जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
आ: मेरे दो नयन, चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
ये: जानेमन ..., आ: मेरे ...
ये: तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी
दिल दिल से मिलने दे
आ: जा, अभी तो हुई है यारी, अभी से ही बेक़रारी
दिन तो ज़रा ढलने दे
ये: छोड़ ..., आ: अभी तो ...
ये: यही सुनते, समझते, गुज़र गए जाने कितने ही सावन
जानेमन ...
आ: मेरे दो ...
आ: संग संग चले मेरे, मारे आगे पीछे फ़ेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे
ये: दोष तेरा है ये तो, हर दिन जब देखो
करती हो झूठे वादे
आ: संग संग ..., ये: दोष तेरा ...
आ: तू न जाने, दीवाने, दिखाऊँ तुझे कैसे मैं ये दिल की लगन
ये: जानेमन ... (आ: ला ला ...), आ: मेरे दो ...
ये: छेड़ेंगे कभी न तुम्हे, ज़रा बतलादो हमे,
कब तक हम तरसेंगे
आ: ऐसे घबराओ नहीं, कभी तो कहीं न कहीं
बादल ये बरसेंगे
ये: छेड़ेंगे ..., आ: ऐसे ...
ये: क्या करेंगे बरसके, के जब मुरझायेगा ये सारा चमन
ये: जानेमन ... (आ: ला ला ...), आ: मेरे दो ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc % Arati Deo (arati@taj.rice.edu) % umesh d navsariwala (udnavs00@nx20.mik.uky.edu) % Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
