Browse songs by

jaan\-e\-jaanaa.N tumhaare pyaar me.n shaitaan ban gayaa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जान-ए-जानाँ तुम्हारे प्यार में शैतान बन गया हूँ
क्या-क्या बनना चाहा था बेईमान बन गया हूँ
जान-ए-जानाँ तुम्हारे ...

हम तो दीवाने हैं तेरे नाम के
दिल लुटा बैठे हैं जिगर थाम के
इश्क़ ने हमको निकम्मा कर दिया
वरना हम भी थे आदमी काम के
इतना मैं गिर चुका हूँ कि हैवान बन गया हूँ
क्या-क्या बनना ...

अब तो बस पत्थर की एक तस्वीर हूँ
या समझ लो एक बुत-ए-पीर हूँ
अपने पैरों में बँध गई जो प्यार में
ऐसी एक उलझी हुई ज़ंजीर हूँ
हालत को देख के हैरान बन गया हूँ
क्या-क्या बनना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image