Browse songs by

jaan\-e\-bahaar husn teraa bemisaal hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जान-ए-बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है

आई है मेरे पास तू इस आन-बान से
उतरी हो जैसे कोई परी आस्मान से
मैं क्या कहूँ खुशी से अजब मेरा हाल है

हाय ये तेरी मस्त अदाएं ये बाकपन -२
किरणों को भी मैं छूने न दूँगा ये गोरा तन
तुझसे नज़र मिलाए ये किसकी मजाल है

मैं खुशनसीब हूँ के तुझे मैंने पा लिया -२
तूने करम किया मुझे अपना बना लिया
ऐसे मिले हैं हम के बिछड़ना मुहाल है

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) 
% Date: Mon Jul 10, 1995
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@connectinc.com)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image