jaam vo hai jo bhar ke chhalakataa hai
- Movie: Sainik
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Aloknath, Ashwini Bhave, Satish Shah, Ronit Roy, Farheen
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जाम वो है जो भर के ( छलकता है ) -२
प्यार वो है जो आँखों से ( झलकता है ) -२
जाम वो है जो ...
लहरों को कभी छुपा पाएगा समन्दर -२
रोशनी कभी छुपेगी न शमा के अन्दर -२
चेहरा ख़ामोश आईने में उतर जाएगा
रंग ख़ुश्बू का हवाओं में बिखर जाएगा हो बिखर जाएगा
फूल वो है जो खिल के ( महकता है ) -२
प्यार वो है जो ...
प्यार की चाहत की नई रोशनी दिखाने -२
आया हूँ दिलों में से नफ़रतें मिटाने -२
सारी दुनिया से तो हम दोस्ती निभाएंगे
प्यार का गीत सारी उम्र गुनगुनाएंगे हो गुनगुनाएंगे
साज वो है जो नग़मों पे ( खनकता है ) -२
प्यार वो है जो ...
