jaaiye hamase Kafaa ho jaaiye
- Movie: Chaalbaaz
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Yogesh
- Actors/Actresses: Nadira, Deepak Khanna, Jaya Kousalya, Anjana
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये
दुश्मनों का आसरा हो जाइये
चाँद से लिपटी हुई है चाँदनी
महका महका है यह मौसम शबनमी
आपकी महसूस होती है कमी
आज तो मेरे ख़ुदा हो जाइये
नहीं तो,
जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये
आज़म लीजिये हमारा हौसला
कर लिया है हमने भी ये फ़ैसला
हम न छोड़ेंगे वफ़ा का सिलसिला
आप चाहे बेवफ़ा हो जाइये
जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये
आप की फ़ितरत का है सारा क़ुसूर
आप की आदत में शामिल है गुरूर
आप ये यकीं कर लें हुज़ूर
आप जाने क्या से क्या हो जाइये
दुश्मनों का आसरा हो जाइये
जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
