Browse songs by

jaaiye hamase Kafaa ho jaaiye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये
दुश्मनों का आसरा हो जाइये

चाँद से लिपटी हुई है चाँदनी
महका महका है यह मौसम शबनमी
आपकी महसूस होती है कमी
आज तो मेरे ख़ुदा हो जाइये
नहीं तो,
जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये

आज़म लीजिये हमारा हौसला
कर लिया है हमने भी ये फ़ैसला
हम न छोड़ेंगे वफ़ा का सिलसिला
आप चाहे बेवफ़ा हो जाइये
जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये

आप की फ़ितरत का है सारा क़ुसूर
आप की आदत में शामिल है गुरूर
आप ये यकीं कर लें हुज़ूर
आप जाने क्या से क्या हो जाइये

दुश्मनों का आसरा हो जाइये
जाइये हमसे ख़फ़ा हो जाइये

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image