jaago bachaa lo ... muhabbat kaa kaa.NTaa chubhaa hai
- Movie: Khullam Khulla Pyaar Karen
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Preity Zinta
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जागो बचालो बचालो बचालो बचालो
बचालो बचालो बचालो बचालो
मुहब्बत का काँटा चुभा है निकालो
स.म्भालो स.म्भालो स.म्भालो स.म्भालो
स.म्भालो स.म्भालो स.म्भालो स.म्भालो
मुहब्बत का काँटा चुभा है निकालो
थोड़ी थोड़ी बेकरारी हल्का हल्का दर्द है
देख ज़रा छू के दिलजानी दिल का शोला सर्द है
करवट लेके जागती हूँ नींद ना आए रात भर
रहने लगी हूँ अब तो दिलबर खुद से भी मैं बेखबर
होंठों से मुझे जान-ए-जां लगालो
स.म्भालो स.म्भालो ...
प्यासी प्यासी धड़कनों में जाने कैसा शोर है
सच कहते हैं दुनिया वाले इश्क़ पे किसका ज़ोर है
तन्हाई में जब अकेले जानम तेरा नाम लूँ
तेरा समझ के मदहोशी में अपना दामन थाम लूँ
गिर जाऊँ ना कहीं मुझको तुम उठालो
बचालो बचालो ...