jaagii hu_ii fizaa_e.n hai.n tere li_e mere li_e
- Movie: Aur Pyaar Ho Gayaa
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Nusrat Fateh Ali Khan
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Shammi Kapoor, Anupam, Bobby Deol, Aishwarya Rai, Priya Tendulkar
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जागी हुई फ़िज़ाएं हैं तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवाएं हैं तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताजगी सी है राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है मेरे सनम तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ाएं हैं ...
लाई है कैसी खुशी
तेरे मेरे पहले प्यार में खोई खोई ज़िंदगी
कब ऐसा था समां कब थी दिलकशी
कलियों की चुनरी ढलकी है लहरों से मस्ती छलकी है
सपनों की दुनिया झलकी है मेरे सनम तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ाएं हैं ...
सुनती हैं यह वादियां धीरे धीरे
हौले हौले कहते हैं दो दिल
है जैसे थम गया मौसम का कारवां
भंवरे जो गुनगुनाते हैं दिल के तार सनसनाते हैं
मेरे सनम तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ाएं हैं ...