jaage hai.n ab saare ... aazaadii paaye.nge
- Movie: Netaji Subhash Chandra Bose - The Forgotten Hero
- Singer(s): A R Rahman, Western Choir Channel
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Indrani Mukherjee, Amrish Puri, Sachin Khadekar, Jishu Sengupta
- Year/Decade: 2005, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जागे हैं अब सारे लोग तेरे देख वतन
गूँजे हैं नारों से अब ये ज़मीं और ये गगन
कल तक मैं तन्हा था सूने थे सब रस्ते
कल तक मैं तन्हा था पर अब है साथ मेरे लाखों दिलों की धड़कन
देख वतन
आज़ादी पायेंगे
आज़ादी लायेंगे
आज़ादी छायेगी
आज़ादी आयेगी आयेगी
जागे हैं अब सारे लोग तेरे देख वतन
गूँजे हैं नारों से अब ये ज़मीं और ये गगन
कल तक मैं तन्हा था सूने थे सब रस्ते
कल तक मैं तन्हा था पर अब है साथ मेरे लाखों दिलों की धड़कन
देख वतन
हम चाहें आज़ादी
हम माँगें आज़ादी
आज़ादी छायेगी
आज़ादी आयेगी आयेगी