Browse songs by

jaagate hai.n ham raat raat bhar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जागते हैं हम रात रात भर
कर गईं तेरी चाहतें असर
नींद खो गई चैन खो गया
क्या करें हमें प्यार हो गया
तुम हो बेखबर नहीं तुम्हें है कुछ खबर
जागते हैं हम ...

हाल दिल का जान-ए-जानां कैसे हम कहें
दूर तुमसे दूर तुमसे कैसे हम रहें
ना तुम्हें पता ना हमें पता
बेवजह हमें आ रहा मज़ा
बेकरार करने वाली आई है उमर
जागते हैं हम ...

मार डालें ना हमें ये बेकरारियां
होश में न आने देंगी ये खुमारियां
छा रहा सनम प्यार का नशा
तुमको जाने ना हो गया ये क्या
दूर क्यूं खड़ी है पास आ ज़रा इधर
जागते हैं हम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image