jaagate hai.n ham raat raat bhar
- Movie: Khilaadi 420
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Sonu Nigam
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Mahima Chaudhary
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जागते हैं हम रात रात भर
कर गईं तेरी चाहतें असर
नींद खो गई चैन खो गया
क्या करें हमें प्यार हो गया
तुम हो बेखबर नहीं तुम्हें है कुछ खबर
जागते हैं हम ...
हाल दिल का जान-ए-जानां कैसे हम कहें
दूर तुमसे दूर तुमसे कैसे हम रहें
ना तुम्हें पता ना हमें पता
बेवजह हमें आ रहा मज़ा
बेकरार करने वाली आई है उमर
जागते हैं हम ...
मार डालें ना हमें ये बेकरारियां
होश में न आने देंगी ये खुमारियां
छा रहा सनम प्यार का नशा
तुमको जाने ना हो गया ये क्या
दूर क्यूं खड़ी है पास आ ज़रा इधर
जागते हैं हम ...