jaag dard\-e\-ishq jaag ... dil ko beqaraar kar
- Movie: Anaarkali
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Hemant Kumar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Beena Roy
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे: जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग, जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग
दिल को बेक़रार कर, छेड़ के आँसुओं का राग
जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग, जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग
जाग..., जाग...
ल: आ आ...
किसको सुनाऊँ दास्तां, किसको दिखाऊँ दिल के दाग़
जाऊँ कहाँ कि दूर तक, जलता नहीं कोई चिराग़ - २
राख बन चुकी है आग, राख बन चुकी है आग
हे: दिल को बेक़रार कर, छेड़ के आँसुओं का राग
जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग, जाग...
हे: ऐसी चली हवा-ए-ग़म, ऐसा बदल गया समा - २
रूठ के मुझ से चल दिये ...
रूठ के मुझ से चल दिये, मेरी खुशी के कारवां
डस रहें हैं ग़म के नाग
दोनो: जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग, जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग
दिल को बेक़रार कर, छेड़ के आँसुओं का राग
जाग दर्द-ए-इश्क़ जाग, जाग...
हे: आँख ज़रा लगी तेरी, सारा जहान सो गया
ये ज़मीन सो गई, आसमान सो गया
सो गया प्यार का चिराग़
जाग, जाग, जाग, जाग
Comments/Credits:
% Transliterator: Arati Deo (arati@soma.rice.edu) % Editor: Anurag Shankar astro.indiana.edu
