jaag ai sonewaale ko_ii jagaane aayaa
- Movie: Tadbir
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Swami Ramanand
- Actors/Actresses: Suraiyya, Mubarak, K L Saigal, Salvi, Zillobai
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जाग ऐ सोनेवाले -२
कोई जगाने आया -२
जाग ऐ सोनेवाले -२
कोई जगाने आया -२
क्युँ छुपा तू आँखें मिला के -२
मेरी सोई
मेरी सोई प्रीत जगा के
बार-बार मैं लूँ अंगड़ाई -२
( चैन गया
चैन गया नींद ना आई ) -२
भोर का पंछी देख -२
गीत सुनाने आया -२
जाग ऐ सोनेवाले -२
कोई जगाने आया -२
प्यार की मस्ती में आज मुझे खो जाने दे -२
दो दिलों को एक हो जाने दे -२
खेल ले तू दिलों के खेल -२
कोई खिलाने आया -२
आज का चाँद हमें -२
एक बनाने आया -२
जाग ऐ सोनेवाले -२
कोई जगाने आया -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)