jaa_egaa jab yahaa.N se kuchh bhii na paas hogaa
- Movie: Moti Mahal
- Singer(s): Mohammad Rafi, Madhubala Jhaveri
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Asad Bhopali
- Actors/Actresses: Ajit, Jivan, Suraiyya, Ratan Kumar, Satish, Veera, Rupmala
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जाएगा जब यहाँ से कुछ भी न पास होगा
दो गज़ कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा
मतलब की है ये दुनिया क्या अपने क्या पराए
कोई ना साथ आया कोई ना साथ जाए
दो दिन की ज़िन्दगी है कर ले जो दिल में आए
जाएगा जब यहाँ से ...
ये ठाट-बाट तेरा ये आन-बान तेरी
रह जाएगी यहीं पर ये सारी शान तेरी
इतनी सी है मुसाफ़िर बस दास्तान तेरी
जाएगा जब यहाँ से ...
