Browse songs by

jaaduugar qaatil haazir hai meraa dil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



जादूगर क़ातिल हाज़िर है मेरा दिल
तू दिल में भर दे प्यार भला हो तेरा
तुझको तेरी नौजवानी की क़सम

हाय जादूगर क़ातिल हाज़िर है मेरा दिल
तू दिल में भर दे प्यार भला हो तेरा
तुझको तेरी नौजवानी की क़सम


( दिल का सितार है नग़्मा है प्यार है
फ़स्ल-ए-बहार है मेरे लिये ) -२
( जादू जगाऊँगी नाचूँगी गाऊँगी
दुनिया लुटाऊँगी तेरे लिये ) -२

हाय जादूगर क़ातिल हाज़िर है मेरा दिल
तू दिल में भर दे प्यार भला हो तेरा
तुझको तेरी नौजवानी की क़सम


( जीवन की रागिनी चंदा की चाँदनी
मैं हूँ सुहागनी तेरी बलम ) -२
( दिल मेरा थाम ले उल्फ़त का नाम ले
हिम्मत से काम ले मेरे सनम ) -२

हाय जादूगर क़ातिल हाज़िर है मेरा दिल
तू दिल में भर दे प्यार भला हो तेरा
तुझको तेरी नौजवानी की क़सम

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image