Browse songs by

jaaduugar ... mai.n jaaduugar hai meraa naam gogaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जादूगर जादूगर जादूगर गोगा गोगा
मैं जादूगर है मेरा नाम गोगा हाँ मुझ जैसा नहीं कोई होगा -२
आपके शहर में है पहला तमाशा मेरा
देखकर बोलिए है मेरे बारे में आपकी राय क्या
मैं जादूगर जादूगर है मेरा नाम ...

अरे जो मैं हूँ आप समझे नहीं जो आप समझे हैं वो मैं नहीं
जो आप देखेंगे नज़रों का धोखा तमाशा है वो हाथों का
मैं जादूगर जादूगर है मेरा नाम ...

हुआ नहीं होगा नहीं कोई ऐसा जादूगर जैसा जादूगर है गोगा गोगा
जादूगर -४

हुस्न की महफ़िलें मैं सजा दूँ यहाँ
आ आ आसमां से परी मैं बुला दूँ यहाँ
देखिए क्या करिश्में दिखाता हूँ मैं
कैसे लैला को मजनूं बनाता हूँ मैं
जो आप देखेंगे नज़रों ...

ऐसी ज़ंजीर अब तक बनी ही नहीं बाँध ले जो मुझे रोक ले जो कहीं
तोड़कर सारी ज़ंजीर दिखलाऊँगा
बन्द तालों से बाहर निकल आऊँगा
पल भर में होगा यक़ीं आपको जान-ए-मन मेरी इन बातों का
मैं जादूगर जादूगर है मेरा नाम ...

मेरी आवाज़ सुनकर मुझे ढूँढिए
मैं कहाँ हूँ किधर हूँ ज़रा देखिए
मैं अभी था वहाँ मैं अभी हूँ यहाँ
है जगह कौन सी नहीं हूँ मैं जहाँ
यारों मैं कैसे यहाँ से वहाँ वहाँ से यहाँ आ गया
मैं जादूगर जादूगर है मेरा नाम ...

( तू जादूगर तेरा नाम गोगा तुझ जैसा नहीं कोई होगा -२
हुआ नहीं होगा ऐसा कोई जादूगर जैसा जादूगर है गोगा
गोगा -२ ) -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image