Browse songs by

jaaduu saa chhaane lagaa ... ye dil kyaa kare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

जादू सा छाने लगा पागल बनाने लगा
कुछ याद आने लगा कुछ भूल जाने लगा
क्या ना करे क्या करे ये दिल क्या करे

दीवाना पागल सा दिल आँखों में काजल सा दिल
लहराते आँचल सा दिल ज़ुल्फ़ों में बादल का दिल
तरसे न ये बरसे न ये
ये दिल क्या करे ...

तुमसे चुरा लें तुम्हें सबसे छुपा लें तुम्हें
जां से लगा लें तुम्हें सपना बना लें तुम्हें
मैं बेताब हूँ तू बेचैन है
ये दिल क्या करे ...

भूला फ़साना कोई गुज़रा ज़माना कोई
साथी पुराना कोई बनके बहाना कोई
अगर दिल में यूं समा जाए तो
ये दिल क्या करे ...

इस पार रह ना सके उस पार जा ना सके
खामोश रह ना सके जो चाहे कह ना सके
ये पागल समां ये मौसम जवां
ये दिल क्या करे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image