jaaduu bharii ye chaa.Ndanii ye pyaar kaa samaa
- Movie: Madam XYZ
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: David, Suresh, Shakila
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(हो)जादू भरी ये चाँदनी ये प्यार का समा
मुझको ज़रा सँभालिये मैं खो चली कहाँ
आने लगा ख़ुमार सा बहके क़दम मेरे
देखो न ऐसे प्यार से मुझको सनम मेरे
हो, कितना हसीं है देखिये ये प्यार का जहाँ
मुझको ज़रा सँभालिये मैं खो चली कहाँ ...
देके तमाम ज़िंदगी माँगूँ ये रात मैं
जी भर के तुम से कह सकूँ फिर दिल की बात मैं
हो, तब तक रहे लबों तलक ये मेरी दास्ताँ
मुझको ज़रा सँभालिये मैं खो चली कहाँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 2 Nov 2004 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan