Browse songs by

itanii hasiin itanii javaa.N raat kyaa kare.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इतनी हसीन इतनी जवाँ रात क्या करें - २
जागे हैं कुछ अजीब से जज़बात क्या करें
इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें

सांसों में घुल रही है किसी सांस की महक - २
दामन को छू रहा है कोई हाथ क्या करें - २
इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें

शायद तुम्हारे आने से ये भेद खुल सके - २
हैरान हैं कि आज नई बात क्या करं - २
इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image