Browse songs by

itanii ba.Dii duniyaa jahaa.N itanaa ba.Daa melaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इतनी बड़ी दुनिया जहाँ इतना बड़ा मेला
मगर मैं हँ हँ हँ ( कितना अकेला ) -२

ऐ दिल घड़ी भर तो मिल के करें बातें -२
कटती नहीं ऐसे तन्हा मेरी रातें
सबको मिला साथी भी आई मिलन बेला
मगर मैं कितना अकेला ...

गुज़रे दिलों का है धुँधला निशाँ बाक़ी -२
दिल तो बुझा कबसे अब है धुआँ बाक़ी
दुखते हुए दिल पे भला क्या-क्या नहीं झेला
मगर मैं कितना अकेला ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image