itane duur hai.n huzuur kaise mulaakaat ho
- Movie: Pyar Ki Jeet
- Singer(s): Surinder Kaur
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Suraiyya, Rehman, Manorama, Gop
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इतने दूर हैं हुज़ूर कैसे मुलाकात हो
कुछ तुम चलो कुछ हम चलें
फिर दिल से दिल की बात हो
हमारे दिल की बात को कहे बग़ैर जान लो
अगर वह बात जान ली तो अर्ज है कि मान लो
हो चुपके-चुपके फ़ैसला और चोरी-चोरी बात हो
नज़र सलाम कर चुकी ज़रा जवाब दीजिए
हुज़ूर हम हैं आपके न हमसे शर्म कीजिए
तुम हाँ कहो हम हाँ कहें
फिर दिल से दिल की बात हो
इतने दूर हैं ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #45 under Geetanjali #35