Browse songs by

itanaa mai.n chaahuu.n tujhe ko_ii kisiiko naa chaahe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इतना मैं चाहूँ तुझे कोई किसी को न चाहे
इतना मैं चाहूँ तुझे हो कोई किसी को न चाहे
तू भी मुझ से प्यार करे काश वो दिन भी आए

तेरे बारे में जब सोचूँ आँख मेरी भर आए
इतना मैं चाहूँ ...

तुम को नहीं मालूम मैं तुझ से कितनी मुहोब्बत करता हूँ
याद में तेरी तनहा अकेला मैं तो आहें भरता हूँ
नज़रें उठाऊँ नज़रें झुकाऊँ सामने तू मुस्काए
इतना मैं चाहूँ ...

खुद पे तो मैं पहरे लगा लूँ रोक ना पाऊं यादों को
भूल गया तू मैं ना भूली उन कसमों उन वादों को
दूरी मुझको जीने ना दे तन्हाई तड़पाए
इतना मैं चाहूँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image