itanaa bhii bekaso.n ko na aasamaa.N sataa_e
- Movie: Bholi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Govind Ram
- Lyricist: Pt. Ishwar Chandra Kapoor
- Actors/Actresses: Shashikala, Jeevan, Geeta Bali, Prem Adeeb, Gop, Gulab
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इतना भी बेक़सों को न आसमाँ सताए
कि दिल का दर्द लब पे फ़रियाद बन के आए
इतना भी बेक़सों ...
जो कुछ था पास अपने वह हम लुटा चुके हैं
अपने ही हाथों अपनी हस्ती मिटा चुके हैं
उजड़े हुए चमन में अब क्या बहार आए
इतना भी बेक़सों ...
क्या शान है शमा की परवानों को जलाना
पारवानों को जला कर शमा भी जलती जाए
इतना भी बेक़सों ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #60 under Geetanjali #50