ishq meraa ba.ndagii hai
- Movie: Yeh Vaada Raha
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Tina Munim, Rishi Kapoor, Rakesh Bedi, Poonam Dhillon
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि: ( इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फ़र्श डेरा
आशिक़ों के सातों जहाँ ) -२
इश्क़ मेरा बंदगी है
( यूँ तो जहाँ में सभी नाम के हैं ये रिश्ते
जो इश्क़ में डूब जायें वही हैं फ़रिश्ते ) -२
इश्क़ में है वो खुमारी
जो न उतरे उम्र सारी
दिन-ब-दिन ये होगी जवाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
( दिल जिसमें शम्मा जले इश्क़ की दिल वही है
मैंने तो अपने ही दिल की कहानी कही है ) -२
धर्म अपना आशिक़ी है
कर्म अपना आशिक़ी है
इश्क़ ही है मेरा ईमान
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
आ: ल ल
आशिक़ वोही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहाँ में कभी न किसी से ये कहना
होऽ आशिक़ वोही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहाँ में कभी न किसी से ये कहना
इश्क़ है क्या तू न जाने
न सुना तू ये फ़साने
क्यूँ करे ये झूठा ग़ुमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फ़र्श डेरा
हो आशिक़ों के सातों जहाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
