ishq kaa zarf aazamaa.N to sahii - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इश्क़ का ज़र्फ़ आज़माँ तो सही
तू नज़र से नज़र मिला तो सही
मिल ही जायेगा ज़िंदगी का सुराग़
दोस्तों के फ़रेब खा तो सही
दिल को तस्कीं न हो तो मैं ज़ामिन
तू कभी मयकदे में आ तो सही
ज़ीस्त अश्क़ों में ढल न जाये कहीं
दोस्त इक बार मुस्करा तो सही
ज़िंदगी को सम्भालने वाले
तू कभी पी के लड़खड़ा तो सही
