ishq kaa dard sohanaa
- Movie: Ishara
- Singer(s): Vatsala Kumthekar
- Music Director: Khurshid Anwar
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Jagdish, Suraiyya, Prithviraj Kapoor, Satish, Swarnlata
- Year/Decade: 1943, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इश्क़ का दर्द सोहना हो -३
इश्क़ का दर्द सोहना
इश्क़ पहलू में दिया दिल तो दिया क्या तूने -२
इस तरह दर्द को खाली है किया क्या तूने -२
कभी दिल से जिगर में आना हो
दिल से जिगर में आना हो
इश्क़ का दर्द सोहना हो -२
इश्क़ का दर्द सोहना
क्यूँ तड़पता है ज़रा -२
उनके चल अब कानों से
क्यूँ नहीं मानता हाय -२
मेरे समझाने से
मेरे दिल को तुम्हीं समझाना हो -२
इश्क़ का दर्द सोहना हो -२
इश्क़ का दर्द सोहना
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
