Browse songs by

ishq jaise hai ek aa.Ndhii ... tumase mil ke dil kaa hai jo haal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इश्क़ जैसे है एक आँधी इश्क़ है एक तोओफ़न
इश्क़ के आगे बेबस है दुनिया में हर इन्सान
इश्क़ मे सब दीवाने हैं इश्क़ मे सब हैरान
इश्क़ मे सब कुच मुश्किल है इश्क़ मे सब आसान
देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने, ये परवाने, हैं इश्क़ में कैसे गुम

हाय
( तुमसे मिल के दिल का है जो हाल क्या करें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें ) -२

( दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम-मा
दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम ) -२

दिल तो है एक राही जानाँ, दिल की तुम मंज़िल हो
दिल तो है एक कश्ती जानाँ, जिसका तुम साहिल हो
दिल न फिर कुछ माँगे जानाँ तुम अगर हासिल हो
दिल तो है मेरा तन्हा जानाँ आओ तुम मेहफ़िल हो

इश्क़ से ही सारी ख़ुशियाँ, इश्क़ ही बरबादी
इश्क़ है पाबंदी लेकिन, इश्क़ ही आज़ादी
इश्क़ की दुनिया में यारो, ख़्वाबों की आबादी
खो गया है जिस को मंज़िल, इश्क़ ने दिख्ला दी
देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने, ये परवाने, हैं इश्क़ में कैसे गुम

हाय
( तुमसे मिल के दिल का है जो हाल क्या करें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें ) -२

( दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम-मा
दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम ) -२

तुमको पूजा है, तुम्हरी ही इबादत की है
ःअमने जब की है, तो फिर ऐसे मोहब्बत की है -२

दिल मेरा पागल है जानाँ, इसको तुम बहला दो
दिल मेंन क्यूँ हलचल है जानाँ मुझको तुम समझा दो
ळहका जो आँचल है जानाँ, इसको तुम लहरा दो
ज़ुल्फ़ जो बादल है जानाँ, मुझपे तुम बरसा दो

जान ले के आय है, तेरा ये दीवाना
जान तुझपे मिट जायेगा तेरा ये परवाना
जानाँ मेरे दिल में क्या है, तूने ये ना जाना
जानाँ तुझको याद आयेगा, मेरा ये अफ़साना
देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने, ये परवाने, हैं इश्क़ में कैसे गुम

( तुमसे मिल के दिल का है जो हाल क्या करें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें ) -२

( दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम-मा
दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम तारा दुम ) -२

Comments/Credits:

			 % Transliterator: V S Rawat
% Date: 19 Oct 2004
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image