ishq chaa.Ndii hai ishq sonaa hai
- Movie: Biwi No. 1
- Singer(s): Hema Sardesai, Shankar Mahadevan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Tabu, Karisma Kapoor, Saif Ali Khan, Salman Khan, Sushmita, Himani
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इश्क़ चाँदी है इश्क़ सोना है
सोना सोना बाबा सोना सोना बाबा सोना सोना सोना
है जवानी तो इश्क़ होना है
इस उम्र में तो ऐसा होता है
नींद उड़ती है चैन खोता है
याद आती है जान जाती है
प्रेमी जगते हैं जग सोता है
कभी हँसना है कभी रोना है
सोना सोना बाबा ...
हम दीवानों से लोग जलते हैं
ऐसा करते हैं भाग चलते हैं
दिल जो कहता है हम वो करते हैं
इस ज़माने से हम क्या डरते हैं
इश्क़ जादू है इश्क़ टोना है
सोना सोना बाबा ...
