ishq aur pyaar kaa ... tho.Daa intazaar kaa mazaa liiji_e
- Movie: Shapath
- Singer(s): Altaf Raja
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Mithun, Harish, Kader, Ramya Krishnan, Vinita, Karina Grover
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इश्क़ और प्यार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
दिल-ए-बेकरार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
मज़ा लीजिए मज़ा लीजिए मज़ा लीजिए
बेख्याल हो गए हैं होश में ना लाइए
आइए करीब आके आँखों से पिलाइए
आँखों से भी खुमार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का ...
ओ ओ आधी रात ढल चुकी है चाँदनी जवान है
कोई बदहवास है तो कोई बदगुमान है
हो ओ हुस्न के निखार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का ...
मस्तियां हैं बेखुदी है चाहतों का जाम है
न तो कोई बेबसी है न तो कोई काम है
दिन है ऐतबार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का ...
