isase pahale ke baat Tal jaaye
- Movie: Sadaf (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इससे पहले के बात टल जाये
आओ एक दौर और चल जाये
आँसुओं से भरी हुई आँखें
रोशनी जिस तरह पिघल जाये
दिल वो नादान शोख़ बच्चा है
आग छूने पे जो मचल जाये
तुझको पाने की आस के फल से
ज़िंदगी की रिदा न ढल जाये
बख़्त मौसम हवा का रुख़ जाना
कौन जाने के कब बदल जाये
