Browse songs by

is tarah to.Daa meraa dil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इस तरह तोड़ा मेरा दिल क्या मेरा दिल दिल न था -२
ये तो कह जाते तुम्हारे प्यार के क़ाबिल न था
इस तरह तोड़ा ...

आपको अपना समझ कर अपनी क़िस्मत सौंप दी
अपने अरमाँ दे दिए अपनी मोहब्बत सौंप दी -२
किसलिए वो ख़्वाब देखे जिनसे कुछ हासिल न था
इस तरह तोड़ा ...

जाते-जाते कुछ गिला कोई शिक़ायत तो हुई
हम भी राहों में पड़े थे पर इनायत ना हुई -२
एक ठोकर ही लगाते ये तो कुछ मुश्क़िल न था
इस तरह तोड़ा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image