Browse songs by

is tarah aashiqii kaa asar chho.D jaa_uu.Ngaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा -३
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा -२
इस तरह आशिक़ी का ...

मैं दीवाना बन गया हूँ कैसी ये मुहब्बत है
ज़िन्दगी से बढ़कर अब तेरी ज़रूरत है
मुझको तू चाहिए तेरा प्यार चाहिए
एक बार नहीं सौ बार चाहिए
हर साँस मैं अपनी तुझपे लुटाऊँगा
दिल के लहू से तेरी माँग सजाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी ...

प्यार क्या है दर्द क्या है दीवाने समझते हैं
इश्क़ में जलने का मतलब आशिक़ ही समझते हैं
मैं तड़पता हूँ तुझसे कुछ न कहूँ
बिन कहे भी मगर मैं तो रह न सकूँ
इस बेखुदी में आखिर कहाँ चैन पाऊँगा
मर के भी मैं तुझसे जुदा हो न पाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image