is tarah aashiqii kaa asar chho.D jaa_uu.Ngaa
- Movie: Imtihaan
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Arun Bakshi, Sunny, Shakti Kapoor, Saif Ali Khan, Raveena Tandon, Gulshan, Mohan Joshi
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा -३
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा -२
इस तरह आशिक़ी का ...
मैं दीवाना बन गया हूँ कैसी ये मुहब्बत है
ज़िन्दगी से बढ़कर अब तेरी ज़रूरत है
मुझको तू चाहिए तेरा प्यार चाहिए
एक बार नहीं सौ बार चाहिए
हर साँस मैं अपनी तुझपे लुटाऊँगा
दिल के लहू से तेरी माँग सजाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी ...
प्यार क्या है दर्द क्या है दीवाने समझते हैं
इश्क़ में जलने का मतलब आशिक़ ही समझते हैं
मैं तड़पता हूँ तुझसे कुछ न कहूँ
बिन कहे भी मगर मैं तो रह न सकूँ
इस बेखुदी में आखिर कहाँ चैन पाऊँगा
मर के भी मैं तुझसे जुदा हो न पाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी ...