is parabat pe ... tum laakh chhupe ho mujhase
- Movie: Pyaar Ishq Aur Mohabbat
- Singer(s): Hariharan, Janaki
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Arjun Rampal, Monica Bedi, Kirti Reddy, Aftab Shivdasani
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार इश्क़ और मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत
इस परबत पे इस पतझड़ में फूल कोई खिल जाए
हाँ कबसे उसको ढूँढ रहा हूँ शायद वो मिल जाए
हाँ तुम लाख छुपे हो मुझसे
लेकिन मैने ढूँढ लिया है
हाँ नाम पता इस दिल से तुम्हारा
मैने पूछ लिया है
तुम लाख छुपे हो ...
कुछ सुनती हो ना कहती हो
तस्वीर सी बस चुप रहती हो
जान-ए-मन मेरी जान हो तुम
लेकिन मुझसे अन्जान हो तुम
मैने इक पत्थर की मूरत को
शायद पूज लिया है
तुम लाख छुपे हो ...
ये गोरा गोरा मुखड़ा है
या कोई चाँद का टुकड़ा है
ये प्यारी प्यारी आँखें हैं
या गहरी गहरी झीलें हैं
तुम ये क्या जानो इन आँखों में
कोई डूब गया है
तुम लाख छुपे हो ...