Browse songs by

is mele me.n log aate hai.n kho jaate hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इस मेले में लोग आते हैं खो जाते हैं
मेरी ऊंगली पकड़ के मेरे साथ चलना
ना ना ना
छोड़ उंगली पकड़ मेरा हाथ सजना
इस मेले में ...

आँखें ज़रा देर को मींच ले तू
तस्वीर मेरी यहीं खींच ले तू
पास अपने उसे दिन रात रखना
मेरी उंगली पकड़ के ...

दम दमादम दितम

हैं काम कितने मगर वक़्त थोड़ा
बनवा ले जळी तू शादी का जोड़ा
तू भी तैयार अपनी बारात रखना
छोड़ उंगली पकड़ ...

ऊपर नीचे आगे पीछे खड़े हैं
इस प्यार के लोग दुश्मन बड़े हैं
दुश्मनों पे नज़र दिन रात रखना
मेरी उंगली पकड़ के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image