is mele me.n log aate hai.n kho jaate hai.n
- Movie: Saahibaan
- Singer(s): Sadhana Sargam, Abhijeet
- Music Director: Shiv-Hari
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sanjay Dutt, Rishi Kapoor, Madhuri Dixit, Bharat Kapoor, Sonu Walia
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इस मेले में लोग आते हैं खो जाते हैं
मेरी ऊंगली पकड़ के मेरे साथ चलना
ना ना ना
छोड़ उंगली पकड़ मेरा हाथ सजना
इस मेले में ...
आँखें ज़रा देर को मींच ले तू
तस्वीर मेरी यहीं खींच ले तू
पास अपने उसे दिन रात रखना
मेरी उंगली पकड़ के ...
दम दमादम दितम
हैं काम कितने मगर वक़्त थोड़ा
बनवा ले जळी तू शादी का जोड़ा
तू भी तैयार अपनी बारात रखना
छोड़ उंगली पकड़ ...
ऊपर नीचे आगे पीछे खड़े हैं
इस प्यार के लोग दुश्मन बड़े हैं
दुश्मनों पे नज़र दिन रात रखना
मेरी उंगली पकड़ के ...
