Browse songs by

is duniyaa me.n jiinaa hai is duniyaa me.n maranaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: ओऽ
आऽ
ओऽ
इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है -२
तेरे दिल में जगह मिली स्वर्ग हमें क्या करना है
क्या करना है
कि: इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है
तेरे दिल में जगह मिली स्वर्ग हमें क्या करना है
क्या करना है
दो: इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है

कि: छूना चाहो तो बादल को छू लो अपने हाथों से
ल: अरे दिल ना बहलाओ सजना ऊँचे महलों की बातों से
उन गलियों की बात करो जिन गलियों से गुज़रना है
गुज़रना है
ल: इस दुनिया में जीना है
कि: इस दुनिया में मरना है

ल: देखो मैं सब देख रही हूँ मेरी आँखें बंद नहीं -२
ढूँढ रहे हो स्वर्ग में परियाँ क्या मैं तुम्हें पसंद नहीं
कि: परियाँ दिल बहलाने को हैं प्यार तुम्हीं से करना है
करना है
इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है
ल: तेरे दिल में जगह मिली स्वर्ग हमें क्या करना है
क्या करना है
दो: इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है

कि: साथ खड़े हो कर हम दोनों आओ कोई दुआ माँगें -२
ल: हाथ दिया जब हाथ में तेरे हाथ उठा कर क्या माँगें
डरते थे भगवान से पहले अब प्रीतम से डरना है
डरना है
इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है
कि: तेरे दिल में जगह मिली स्वर्ग हमें क्या करना है
क्या करना है
दो: इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image