is duniyaa kii pagaDaNDii par
- Movie: Amrapali
- Singer(s): Amirbai
- Music Director: Saraswati Devi
- Lyricist: Pradeep, Miss Kamal
- Actors/Actresses: Sabita Devi, Jeevan, Prem Adeeb, Badri Prasad
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इस दुनिया की पगडण्डी पर
तुम्हीं हो मेरे साथी
इक तुम्हीं हो मेरे साथी
मेरे धुंदले जीवनपथ पर
तुम ओजा की बाती
इक तुम्हीं हो मेरे साथी
तुम हो मेरे दिन के सूरज
मेरी रात के चन्दा
तुम ने मुझको बाँध लिया है
डाल प्रेम का फ़न्दा
मेरे राजकुमार हँसो
मैं तुम पे बलि बलि जाती
इक तुम्हीं हो मेरे साथी
इस विशाल संसार में मैं इक अकेली
काँप रही थी मेरी जीवनवेली
लेकिन जिस दिन तुम को पाया
मैंने मन को धीर बँधाया
अपने घर को स्वर्ग समझ
मैं फूले नहीं समाती
इक तुम्हीं हो मेरे साथी
Comments/Credits:
% Date: 10 feb 2003 % Credits: Satish Kalra % Comments: Geetanjali Series - aamrapaalii. % According to Kavi Pradiip, he wrote songs for % this film under the name 'Miss Kamal'.