is dil me.n kyaa hai dha.Dakan
- Movie: Jab Pyar Kisi Se Hota Hai
- Singer(s): Kumar Sanu, Lata Mangeshkar
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Namrata Shirodkar, Johny Lever, Farida, Salman Khan, Twinkle Khanna, Saeed
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इस दिल में क्या है धड़कन धड़कन में क्या है साजन
फूलों में क्या है खुश्बू आँखों में क्या है जादू
तू मेरी जां है तू ही मेरा प्यार तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार
इस दिल में क्या है ...
छू लिया तूने मुझको सारा बदन जल रहा है
प्यार में ज़ोर कैसा कोई जादू सा बस चल रहा है
पागल ना मैं हो जाऊं
इस दिल में क्या है ...
थाम ले मेरी बाहें मौसम जवां है हसीं है
क्या करूं नाम तेरा दिल भूलता ही नहीं है
जागूं या मैं सो जाऊं
इस दिल में क्या है ...
